Jamshedpur Today News :झारखंड के बेटियों के उच्च शिक्षा के लिए क्या प्रयास किए जा रहे – सांसद विधुत वरण महतो

179

जमशेदपुर।

झारखंड के जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज लोकसभा में पूरक प्रश्न के माध्यम से झारखंड के बेटियों के लिए उच्च शिक्षा के सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानना चाहा। उन्होंने कहा कि पूरा देश में लगभग 115 आकांक्षी जिला है। झारखण्ड एैसा एक प्रदेश है। जो मिनिरल से भरा हुआ होने के बावजूद वहां लगभग 24 जिला में 19 जिला आकांक्षी जिला है। और विकास के अभाव एवं आर्थिक तंगी के कारण वहां के छात्राऐं प्राथमिक विद्यालय पूरा नहीं करने के साथ साथ ही वे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है, जिसके कारण आज हमारी बेटियां शिक्षा नौकरी उन्नती के क्षेत्र में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित नहीं कर पाते हैं। मैं माननीय मंत्री जी से पूछना चाहता हूँ कि इस आकांक्षी जिलाओं के लिए सरकार बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपने अधिकारों को प्राप्त करें उसके लिए कौन से उपाय इनके द्वारा किया जा रहा है।

इसका उत्तर देते हुए मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि माननीय सदस्य ने बहुत ही अच्छा प्रश्न पूछा है। हमारे ”रूसा” (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान)  के तहत रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान)  स्कीम के अन्तर्गत झारखण्ड के बहुत सारे काॅलेजों में अच्छा डेवलपमेन्ट हुआ। इसका मैं आपको एक रिपोर्ट दे सकता हूँ। झारखंड क्षेत्र में जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज, वीमेंस काॅलेज चतरा, वीमेंस काॅलेज लातेहार, वीमेंस काॅलेज पाकु़ड़, वीमेंस काॅलेज रामगढ़ ये सारी लिस्ट है रूसा के माध्यम से सारे काॅलेजों के उच्चतर शिक्षा को आगे बढ़ा रहे है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More