Jamshedpur Today News -झारखंड एकता मोर्चा ने किया छुटनी का अभिवादन

209

जमशेदपुर : डायन-बिसाही जैसी कुप्रथा के खिलाफ लड़नेवाली छुटनी महतो आज ‘पद्मश्री’ सम्मान लेकर झारखंड की धरती पर कदम रखते ही लोगों ने दिल खोलकर उनका अभिनंदन किया. झारखंड एकता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में कई सदस्य शहर से रांची जाकर एयरपोर्ट पर उनका अभिवादन किया. सभी ने एकस्वर में कहा कि छुटनी का सम्मान हम सभी झारखंडवासियों का सम्मान है. इससे राज्य में रहनेवाले सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ज्ञात हो कि आफताब भी छुटनी के साथ दिल्ली गए थे तथा दिल्ली में कई गणमान्य लोगों के साथ उनके साथ रहे.
आज रांची में आफताब के साथ छुटनी का स्वागत करनेवालों में अतुल चंद्र महतो, शोएब खान, रिंकू सिंह, अशर्फीलाल, कमलेश उपाध्याय, मो औरंगज़ेब, शाहरुख खान, अजय महतो, फैज़ान खान, शादाब खान, मीना कुमारी, माया देवी, गुड़िया, मीनू मुरमुर सहित कई लोग शामिल थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More