JAMSHEDPUR TODAY NEWS :जेसीए प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट का विजेता बना जेसीए रॉयल्स, इब्राहिम बने मैन ऑफ द मैच

0 227
AD POST

जमशेदपुर: आज कदमा के निर्मल महतो स्टेडियम में चल रहे जेसीए प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें जेसीए रॉयल्स ने जेसीए आइकॉनिक को 7 विकेट से हराकर विजेता बना।
आज फाइनल मुकाबले में जेसीए रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और जेसीए आइकॉनिक को 20 ओवर में 173/4 पर रोका दिया। जिसमें विसेश 75 रन, सुभम 47 रन और गुरुशरण ने 24 रनों का योगदान दिया। मुदित ने 2 विकेट लिया। जवाबी पारी में जेसीए रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बना कर फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। जिसमें इब्राहिम के नाबाद 63 रन, रिसव राय 41 रन और प्रत्युष ने 37 रन बनाए और पंकज ने एक विकेट लिया। इब्राहिम मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर वरुण कुमार सिंह और बेस्ट बैट्समैन विसेश बने। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद ईनाम से पुरस्कृत किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीम जिसमे जेसीए टाइटन्स, जेसीए आइकॉनिक, जेसीए रॉयल्स और जेसीए ब्लैक बुल्स शामिल हुए।

AD POST

पुरुस्कार समारोह में राजेश वर्मा (बॉबी), दिनेश उपाध्याय, डी मुखर्जी( नाथू), राजा, संजय कुमार, जेएससीए अंपायर राजीव कुमार और सुजीत मौजूद थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

22:15