Jamshedpur Today News:जेंडर हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान, उपायुक्त को ज्ञापन
दिव्यांगों ने विल पावर जागरूकता राइड कर लोगों को महिला हिंसा के खिलाफ जागरूक किया
जमशेदपुर ।
जेंडर हिंसा के खिलाफ सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा की ओर से चलाए जा रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत आज विल पावर जागरूकता राइड का आयोजन किया गया विल पावर क्लब के सदस्यों ने आज युवा साथियों के साथ मिलकर जेंडर हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया कोविड- के कारण रैली स्थगित कर दी गई थी विल पावर जागरूकता राइड में शामिल सदस्यों ने बाद में उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
संस्था युवा की ओर से जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर कोल्हान के किशोरियों और महिलाओं पर हो रहे हिंसा पर रोक लगाने की मांग की गयी. इस दौरान संस्था की ओर से कई सुझाव भी डीसी को दिए गये. युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती सचिव के अनुसार माध्यमिक व उच्च शिक्षा निः शुल्क देने, कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए निः शुल्क पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने, हाई स्कूल में एडमिशन फीस पर रोक लगाने, दिव्यांगों के लिए स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय की व्यवस्था करने, रैंप की व्यवस्था करने, दिव्यांगों की योजनाओं की जानकारी पंचायत भवन में सूचीबद्ध करने, थैलेसीमिया पीड़ितों को निः शुल्क दवाइयां देने, कोरोनारोधी टीका दिव्यांगों के घर पर जाकर देने संबंधी सुझाव शामिल है.मांग की गयी.
जागरूकता राइड और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती अंजना देवगम चंद्रकला मुंडा रितिका कुमारी अवंती सरदार मीणा महोबिया हेमंती महतो सीता कुंभकार शेखर, रंजीत सिंह, चंद्रेश्वर, चंडी मंडल, राम किकंर तिवारी, नरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ विजय शंकर प्रसाद, मोहम्मद आलम, विजय कुमार सिंह, शामिल थे
Comments are closed.