Jamshedpur Today News :जादूगोड़ा पुलिस ने हब्बा डब्बा खेल के अड्डे पर दी दबिश, तीन गिरफ्तार, 34 हजार नगद जब्त
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण इलाकों में जुआ, मटका, हब्बा डब्बा के अवैध खेल के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को जादूगोड़ा पुलिस ने हब्बा डब्बा के संचालित खेल स्थल में छापामारी की. इस दौरान हब्बा डब्बा खेल करवाते हुए रंगेहाथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें मुसाबनी का नरेश कुमार गिरी, मो. मुस्तफ़ा और डुमरिया का गुलाबदीन शामिल है. तीनों के विरुद्ध 11 बिहार बंगाल अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए रविवार को जेल भेजा गया है. जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव झा ने बताया कि जुआ लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Comments are closed.