Jamshedpur Today News :गुरद्वारों में प्रधान बनने से ज़दा ज़रूरी गुरु घरों में सिक्खी का प्रचार प्रसार करना :जमशेदपुरी
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरु घरों में चल रहे विवाद को देखते हुए उमीदवारो से अपील की है की ज़रूरी नहीं की गुरु घर में अपने आप को सेवा करने के लिए इस बात को प्रचार करने की ज़रूरत नहीं की प्रधान किसे बनना है बल्कि इस बात का प्रचार करने की ज़रूरत होनी चाहिए । सिक्खी का प्रचार केैसे हो गुरु घरों में विवाद की कोई जगह नहीं बल्कि विचार की जगह है जो आज हमारे पास नहीं है। हरविंदर ने कहा की गत दिनो पहले मनगो गुरदुवार साहिब में बच्चों के लिए गुरवाणी कीर्तन मुक़ाबला कराया गया ।उसके बाद साकची गुरदुवार साहिब में भी सिक्खी प्रचार के लिए दसतार मुक़ाबला ग़ुरबानी मुक़ाबला आदी कराया गया ।जिससे हमारे बच्चों का मनोबल बढ़ा। हरविंदर ने कहा की ये सोच हमारी होनी चाहिए गुरु घर के प्रति हमें ये सोचना चाहिए की हमारी आने वाली पीढ़ी सिक्खी के प्रति जागरूक केसे हो, पर आज हम एक दूसरे को निचा दिखा कर समाज का सिर झुकने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा की जब गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने फ़रमाया है “आज्ञा पई अकाल की तभे चालयो पंथ सभ सिक्खन को हुकम है गुरु मानयो ग्रंथ” अर्थात् गुरु साहिब ने हमें गुरु ग्रंथ साहिब के लड़ लगाया जो गुरु कहता है “सो सिख सखा बन्धप है भाई” फिर क्या आज हम गुरु साहिब के हुकम की पालना कर रहे है ये सोचने वाली बात है इस लिए हम विवाद को छोड़ कर सेवदारी ले ओर जिसे सेवदारी मिले वो सिक्खी के प्रचार प्रसार में ज़ोर दे
Comments are closed.