जमशेदपुर: रोटारैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज ने आज नए विद्यार्थियों (2022-23) के लिए इंडक्शन कार्यक्रम ‘आरंभ’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सत्र 2022- 23 के कार्यकाल के सभी बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) सदस्यों का छात्रों से परिचय
कराया गया।
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज एवं रिंकू कुमार
(डीआरएस) को प्लांट सैपलिंग भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान रोटरेक्टर सना वकील और दशिश झा ने पीपीटी के द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को रोटरी इंटरनेशनल
और रोटारैक्ट क्लब के उद्देश्य और उपलब्धियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर कॉलेज के विधार्थियों ने अपने मधुर सुर से शमां बांधा वहीं मुस्कान, कृतिका और महेक ने नृत्य
प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो अहमद बद्र, हर्षित, अब्दुल कादिर एवं अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
केसीसी के रोटारैक्ट क्लब के सदस्यों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन स्नेहा ने किया।
Comments are closed.