JAMSHEDPUR TODAY NEWS :भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग का बड़ी तेजी से विकास हुआ – मनीष मेहता
केएमएफ ने निवेश के प्रभावी साधन के रूप में एसआईपी के प्रचार-प्रसार को दिया बढ़ावा
जमशेदपुर। कोटक म्यूचुअल फंड (केएमएफ) के लिए यह वित्त-वर्ष बेहद उत्साहजनक रहा है। अपने उत्पादों पर विशेष ध्यान देने की हमारी रणनीति ने वितरण नेटवर्क में अपने दायरे का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी ने परिसंपत्ति की सभी श्रेणियों में एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयुएम) में शानदार वृद्धि दर्ज की है। वर्तमान में, कोटक म्यूचुअल फंड में एसआईपी खातों की संख्या 29 लाख से अधिक (30 सितंबर, 2022 तक) है, जिसके माध्यम से निवेशक इसकी म्यूचुअल फंड योजनाओं में नियमित रूप से निवेश करते हैं। कोटक म्यूचुअल फंड के निवेशकों के बीच कोटक फ्लेक्सीकैप फंड, कोटक ब्लूचिप, कोटक इमर्जिंग इक्विटी और कोटक इक्विटी अपॉर्चुनिटीज जैसे उत्पाद बेहद लोकप्रिय हैं। इस संबंध में गुरूवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में मनीष मेहता, नैशनल हेड, सेल्स, मार्केटिंग एवं डिजिटल बिजनेस, कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग का बड़ी तेजी से विकास हुआ है, जिसकी वजह यह है कि निवेशकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी के निवेशकों ने म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में एसआईपी जैसे निवेश के नए साधनों में काफी दिलचस्पी दिखाई है। कोटक म्यूचुअल फंड में हम एसआईपी का सक्रियतापूर्वक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिसने बीते कुछ सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। उतार-चढ़ाव के दौर में भी एसआईपी ने नियमित और अनुशासित निवेशकों के निवेश को संतुलित बनाए रखा है। निवेशक हमारी मौजूदा योजनाओं में से किसी एक को चुन सकते हैं और एसआईपी के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोटक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों की शिक्षा एवं जागरूकता की अपनी पहल के माध्यम से म्यूचुअल फंड और वित्तीय नियोजन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना जारी रखा है। कोटक म्यूचुअल फंड अपने वितरकों एवं भागीदारों के साथ मिलकर काम करते हुए निवेशकों को शिक्षित करने वाली इस राह पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत है। संवाददाता सम्मेलन में मनीष मेहता के साथ रिजनल हेड पूर्वी सचिन सूत भी मौजूद थे।
Comments are closed.