जमशेदपुर। गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
इस मौके पर वरीय शिक्षिका श्वेता त्रिपाठी, चरणजीत कौर, रंजीत कौर, छात्रा दिशु कुमारी ने कविता एवं वक्तव्य की माध्यम से ऐतिहासिक महत्व एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला और रूढ़िवादी परंपराओं एवम संकीर्ण सोच को समाज एवं राष्ट्र के लिए घातक बताया।
जमशेदपुर महिला महाविद्यालय बीएड की व्याख्याता नेहा ने भी अंतरराष्ट्रीय दिवस के महत्व को रेखांकित किया। जिसका संचालन शिक्षिका राजेंद्र कौर ने किया।
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व और प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह के मार्गदर्शन में हुए आयोजन में शिक्षिकाओं एवम प्रशिक्षु शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही।
Comments are closed.