जमशेदपुर। गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।
विद्यालय के 98% से ज्यादा विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। 199 विद्यार्थियों में से 197 परीक्षा में शामिल हुए और दो ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी तथा एक विद्यार्थी असफल हुआ है और एक का परिणाम लंबित है।
157 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 36 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुआ है।
482 अंक लाकर अभिजीत मिश्रा टॉपर हुआ है और क्रमशः आशीष कुमार 475, श्रुति कुमारी 473, पुरुषोत्तम कुमार तथा विशाल कुमार साहू 462 और अंशु कुमारी तथा मोहम्मद शाहबाज ने 461 अंक पाकर पांच टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह के अनुसार यह सब प्रधान हरविंदर सिंह मंटू के बेहतर नेतृत्व एवं शिक्षिकाओं के अच्छे मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू एवं वर्तमान प्रधान निशान सिंह ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए बधाई देते हुए निरंतर बेहतर करने की कामना की है। वही निशान सिंह ने कहा कि आने वाले समय में और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे विद्यार्थी इससे भी अच्छा परिणाम लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित कर सके।
Comments are closed.