Jamshedpur News:15 सिख अमृत छक बने गुरु वाले

344

जमशेदपुर शहर के 15 आम सिख अमृत छक कर गुरुवाले बनते हुए खास सिख बन गए। रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो परिसर में अकाली दल जमशेदपुर और मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय अमृत संचार कायर्क्रम आयोजित किया गया था।
अकाली दल जमशेदपुर के ज्ञानी जरनैल सिंह, सुखदेव सिंह खालसा, गुरदीप सिंह, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, रविन्द्रपाल सिंह, हरजीत सिंह, जसबीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह व जसवंत सिंह जस्सू ने अरदास उपरांत सभी को अमृत पान कराया।
इस अवसर पर गुरद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने उपस्थित होकर सभी अमृतधारियों को गुरु का सिख बनने की बधाई देते हुए कहा कि आज गुरूवाले बनने के बाद इनका सिख जीवन सफल हो गया।
अमृत छकने वालों में सात महिला और आठ पुरुष थे जिसमें परमिंदर कौर, दलजीत सिंह, रानी कौर, बलबीर कौर, सरजीत कौर, गुरमीत सिंह, हरदेव सिंह, राजपाल कौर, त्रिलोक सिंह, जगदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, कर्मजीत कौर, बलजीत सिंह, रणवीर सिंह व अमृत कौर गुरु की अमृत बाणी का अमृत छक गुरु वाले बने।
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि बहुत जल्द ही अकाली दल जमशेदपुर के सौजन्य से अमृत पान शिविर आयोजित किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक सिख गुरु वाले बन सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More