Jamshedpur Today News : स्टेशन रोड गुरुद्वारा में गुरमत कविता प्रतियोगिता

139

जमशेदपुर।

बच्चों की प्रतिभा को नया आयाम देने के उद्देश्य से गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी स्टेशन रोड जुगसलाई द्वारा पिछले दिनों गुरमत कविता मुकबला का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में समाज के कई बच्चों ने हिस्सा लिया और गुरमत कविताओं को प्रस्तुत किया। उम्र के हिसाब से तीन ग्रुप बनाये गए थे। पहले ग्रुप में जसराज सिंह ने प्रथम और तवलीन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। दूसरे ग्रुप में जगजोत सिंह ने पहला और तेगवीर सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे ग्रुप में गुरनूर कौर ने पहला और रसलीन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान महेन्द्रपाल सिंह, सचिव कमलजीत सिंह, सलाहकार हरदीप सिंह, परमजीत सिंह  हरजीत सिंह, सतबीर सिंह तथा अमनदीप कौर की सहरानीय भूमिका रही.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More