जमशेदपुर।
विगत दिनों ग्रेजुएट कॉलेज की 28 छात्राओं का रिजल्ट इंटरनल मार्क्स के कारण फेल करा दिया गया था।जिसके विरोध में 2 छात्राएं लगातार आंदोलनरत थी।फलस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा छात्राओं का रिजल्ट सुधार किया गया और छात्राओं के आंदोलन की जीत हुई। एआईडीएसओ नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि लगातार देखा जा रहा है कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेजों में इंटरनल अंक में गड़बड़ी कर छात्रों को परेशान किया जाता है इसलिए विश्वविद्यालय इस घटना की जांच कर दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई करें और ऐसी व्यवस्था करें कि भविष्य में इस प्रकार की गलती ना हो
Comments are closed.