जमशेदुपर। शुक्रवार को गोविंदपुर रेलवे फाटक पर आरोबी के लिए गोविंदपुर गदरा रेल अंडरपास रोड को चालू करने हेतु कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, समाजसेवी रोशन झा, पंचायत समिति बिरजू पात्रों, अशोक आदि उपस्थित थे। उन्होने बताया कि गोविंदपुर हॉल्ट निर्माण समिति के बैनर तले गोविंदपुर निवासियों की पुरानी मांग पर सुनवाई करते हुए विगत दिनों सांसद विद्युत वरण महतो एवं चक्रधरपुर डीआरएम ने दौरा किया था। उस दौरान भी गोविंदपुर निवासियों ने यह मांग किया गया था कि आरोबी का काम जल्द शुरू हो एवं गोविंदपुर गदरा रेल अंडरपास रोड को तत्काल चालू किया जाए। डीआरएम ने रेल अंडरपास को एक सप्ताह के भीतर कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया था।
Comments are closed.