जमशेदपुर । शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र गड़ाबासा स्थित मथुरा बगान में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने सरेशाम फायरिंग की। इस घटना में सुनीला शर्मा नामक महिला के पेट के पास गोली लगी है। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी।वही घटना की सूचना पर एसएसपी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महिला घर के बाहर टहल रही थी। उसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी और गोली उसे जा लगी। पुलिस घटना के कारणों सहित इससे जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है। उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि अपराधी कितनी संख्या में थे और उनकी मंशा क्या थी।आगे मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.