Jamshedpur Today News :गीता जंयती पर चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में छात्र-छात्राओं के बीच दो दिवसीय कंठस्थ गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर, । गीता जंयती के शुभ अवसर पर आज चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में छात्र-छात्राओं के बीच दो दिवसीय कंठस्थ गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय कमिटी के सचिव श्री आर. शिवा प्रसाद ने यहां चिन्मया विद्यालय के मल्टी पर्पस कान्फरेंस हॉल में शिक्षक-शिक्षिका श्रीमती विनिता मिश्रा, वी. रमण, राजेश्वरी, श्री पंकज सहाय तथा सुश्री बेबी प्रसाद के साथ संयुक्त रूप से भगवान श्री गणेश, भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति व चिन्मया फाउण्डेशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद की तस्वीर के सम्मुख समवेत् स्वर में दीप मंत्र (दीपं ज्योति परमं ज्योति) के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। ज्ञातब्य है कि हर वर्ष मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गीता जयंती मनाई जाती है, ऐसा बताया जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के सम्मुख गीता का उपदेश दिया था। कक्षा 6 से 11वीं के 98 छात्र छात्राओं के बीच यह प्रतियोगिता स्कूल और ऑनलाईन दोनों स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें पहला दिन स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए था। प्रतियोगिता शुरु होने पर एक एक कर छात्र छात्रा मधुर स्वर में पुरे मन से कंठस्थ की हुई गीता पाठ को सुना रहे है, जो अध्यात्म का भाव जगा रहा है। बच्चों के गीता पाठ का मुल्यांकन करने के लिए स्कूल की तीन शिक्षिका श्रीमती मणि पाण्डे, श्रीमती पम्पी तथा सुश्री रौशनी कुमारी अपनी भूमिका निभा रही है। स्कूल प्रबंधन के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ तथा स्कूल की प्रिन्सिपल सुश्री मिक्की सिंह के मार्गदर्शन में स्कूल की संस्कृत शिक्षिका सुश्री बेबी प्रसाद द्वारा गीता जंयती के अवसर पर गीता चैंटिग प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा रहा है।
Comments are closed.