Jamshedpur ।
झारखंड ह्युमैनिटी फाउंडेशन के बैनर तले नई शिक्षा नीति के तहत मुसलमानों की ज़िम्मेदारी पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की शुरूआत हाफिज़ हमज़ा हारून ने तिलावत ए क़ुरान से की. जबकि स्वागत भाषण में झारखंड ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन के अध्यक्ष रियाज़ शरीफ़ ने वक्ताओं का परिचय कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश बताते हुए जमशेदपुर के शैक्षणिक हालात पर से परिचित किया. जबकि शीहीन एकैडमी के डायरेक्टर जनाब शारिक अंसार ने आज़ादी पूर्व से आजतक की शिक्षा नीति व उनमें बदलाव हेतु विस्तार से चर्चा की. इस कार्रयक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देश के मशहूर मुस्लिम शिक्षाविद अब्दुल वहीद एवं हाफ़िज़ सैयद आसिम अब्दुल्ला मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जहां अब्दुल वहीद ने मुसलमानों की बुनियादी शिक्षा पर ज़ोर देने की बात कही वहीं हाफ़िज़ सैयद आसिम अब्दुल्ला ने देश और मुसलमानों की तरक्की के लिए लागू होने वाली नई शिक्षा नीति के प्रति मुसलमानों की ज़िम्मेदारी पर चर्चा की. इस दौरान . KHALID .IQBAL.RAHAT HUSSAIN MONA..SADIQUE AHMAD.HAROON KHAN.AZIZ HUSNAIN.SARAZ ALAM..ANSAR HUSSAIN MUFTY NISHAT.QAZI SAWOOD लोग मौजूद थे.
Comments are closed.