Jamshedpur
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि सिखों के धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमले अति निंदनीय है.उन्होंने पंजाब सरकार व एसजीपीसी से मांग की है कि शीघ्र ही श्री दरबार साहिब की घटना की साजिश से पर्दा उठना चाहिए. ऐसी घटनाएं सिखों की भावना को बार-बार ठेस पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि सिखों के धार्मिक स्थलों में दोबारा घटना की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. श्री दरबार साहिब में तो हजारों की संगत व सेवादार थे. तो धार्मिक ग्रंथ पर सांप्रदाय फैलाने वाला शख्स नहीं पहुंच पाया. उन्होंने देश विदेश के सभी छोटे बड़े गुरुद्वारों में ऐसे फिरंगी लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को जरूरत बताया.
Comments are closed.