JAMSHEDPUR TODAY NEWS : ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर पटाखे आए बाजार में

120

जमशेदपुर।

रौशनी का त्यौहार दीपावली अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं।वही दीपावली को देखते हुए शहर के बाजारों में  झालर और मिठाई के साथ पटाखे भी धूम मचाने को तैयार हैं। इस बार बाजार  में हेलीकाप्टर, ड्रोन , फीस टैंक सहित गिफ्ट पैकैट भी उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इन पटाखों की पैकिंग में संबंधित कंपनियों के क्यू आर कोड भी जारी किया है, ताकि ग्राहक खुद भी इस बात की तसदीक कर सकें कि पटाखा इको फ्रेंडली है।

बाजार में ग्रीन पटाखे की इस बार नयी वेराइटी आयी है। विंगो चकरी कलरफुल रंग देती है। ड्रोन जमीन पर स्पिन कर आसमान में रंग-बिरंगे रंग फैलाता है। पलक व्हील में अनार घुमाने पर चकरी घुमती है।चाइलेंजर रॉकेट ऊपर जाकर आसमान को रंगीन कर देता है। यह सीटी मारते हुए ऊपर जाता है। जंपर मेढ़क की तरह तीन बार छलांग लगाकर फटता है।

क्या कहते है दुकानदार

इस सबंध में पटाखे के थोक व खुदरा  विक्रेता रीतेश गुलाटी ने बताया दीपावली को लेकर हमलोगों ने खास तैयारियां की हैं।  रीतेश  ने बताया कि  ग्राहकों की भीड़ आने लगी है, लेकिन ज्यादातर बिक्री तो धनतेरस से शुरू होती है और दीपावली की आधी रात तक जारी रहती है।पटाखों की कई वैरायटी इस बार बाजार में उतारी गई है। इसमें नए फुलझड़ी से लेकर बड़े-बड़े स्काई शाट शामिल हैं। शौकीन अभी से ही खरीदारी में जुट चुके हैं। रीतेश ने बताया कि  पिछली बार की तुलना में इस बार पटाखा कीमत में थोड़ी बहुत वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि उनका दुकान मे पटाखे थोक मुल्य मिलते है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More