जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला प्रखंड के काड़ाडूबा तारामानि स्मारक +2 उच्च विद्यालय मे नाम्या स्माइल फाउंडेशन व द लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था। इस स्वास्थ्य शिविर में अतिथि के तौर पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाडंगी, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू मुखिया माही हांसदा, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल हिमांशु मिश्र, पलटू सरदार, काल्टू मन्ना, लिली फाउंडेशन के सचिव बापिन चौधरी, डॉ. रत्ना मुखर्जी उपस्थित थे। कुणाल षाडंगी ने सभी अतिथियों के संग दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का विधिवत तरीके से शुभारंभ किए।
इस स्वास्थ्य शिविर की विशेषता यह था कि इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम कुमारी, सामान्य चिकित्सक डॉ उदय प्रकाश, नेत्र विशेषज्ञ पूर्णिमा नेत्रालय, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञान कुमार भगत, दंत चिकित्सक डॉ स्वाति कुमारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ टी कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार लोधा, पैथोलैब के लिए आरोग्यंम टीम के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद थे जो लोगों की निशुल्क चिकित्सा किए। इस शिविर में पीड़ितों को दवाई भी निशुल्क दी गई। 425 से ज्यादा लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया
कुणाल षाड़ंगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने स्माइल फाउंडेशन के संग मिलकर जो सुदूरवर्ती गांव के लोगों को ऐसे स्वास्थ्य शिविर का लाभ पहुंचा रहे हैं उसके लिए उनको तहे दिल से धन्यवाद।
इस मौके पर लिली फाउंडेशन के सचिव बापिन चौधरी, डॉ. रत्ना मुखर्जी, अनूप दत्ता, सुबाशीष टैगोर, सुप्रिया दास, सेनासिश ठाकुर, अभिषेक चौधरी, किशोर नाथ, शोभा रानी दास तथा नाम्या स्माइल फाउन्डेशन से पूर्णेन्दु पात्रा, निधि केडिया, सतप्रीत सिंह, हीरा सिंह, बिक्रम साव, सुब्रत दास तथा अनेकों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.