Jamshedpur Today News :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिया छठ घाटों का जायजा
प्रशासन से किया समय रहते सुविधाओं को दुरुस्त करने का आग्रह
जमशेदपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बारीडीह बस्ती स्थित भोजपुर छठ घाट, जिला स्कूल छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वहां महिलाओं ने वर्तमान व्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा श्री दास को बतायी।
उन्होंने बताया कि जब उनकी सरकार थी, तब घाटों की सफाई, मरम्मत, लाईट, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व हो जाती थी, परंतु वर्तमान स्थिति काफी खराब है। श्री दास ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से समाचार पत्रों के माध्यम से आग्रह किया है कि समय रहते युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी सुविधाओं को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाये।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राकेश सिंह, बारीडीह मंडल के महामंत्री कुमार अभिषेक, युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन दत्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष पिंटू सिंह, अखिलेश चौधरी, पंकज प्रिये, अमित श्रीवास्तव, गिरधारी सिंह, रोशन झा, विश्वजीत कुमार, विनय शर्मा, आशुतोष कुमार, मुकेश दास, मनीष पांडेय, मीरा झा, निर्मला पांडेय आदि शामिल थे।
Comments are closed.