JAMSHEDPUR TODAY NEWS: एक क्लिक में पांच प्रमुख खबर @VIDEO
जमशेदपुर।
1. जमशेदपुर के पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो के खिलाफ भूमिज- मुंडा समुदाय का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भूमिज मुंडा समाज के लोगों नें पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो पर इतिहास को तोड़मरोड़ कर भूमिज- मुंडा समाज के स्वतंत्रता सेनानियों का नाम इतिहास के पन्नों से हटाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सोमवार को भूमिज- मुंडा समुदाय के लोग पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपते हुए मंगलवार को ऐतिहासिक गोपाल मैदान में प्रस्तावित रघुनाथ महतो की जयंती पर आपत्ति जताई. समाज के लोगों ने बताया कि जिस रघुनाथ महतो का जिक्र स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर किया जा रहा है, दरअसल उनका नाम किसी भी स्वाधीनता आंदोलन में कहीं भी शामिल नहीं रहा है. चुआड़ विद्रोह के असल नायक धालभूमगढ़ के राजा जगन्नाथ सिंह धवलदेव एवं उनके जागीरदार जगन्नाथ सिंह पातर थे रघुनाथ महतो शैलेंद्र महतो का दिमागी उपज है, जिसे पूरा महतो समाज मान रहा है, जो कहीं ना कहीं स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिव सिंह सरदार ने साफ कर दिया है, कि महतो समाज के इस काल्पनिक रघुनाथ महतो का पुरजोर विरोध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश की आजादी में भूमिज- मुंडा समाज के हजारों लोगों ने बलिदान दिया. जिसे पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो तोड़- मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. उन्होंने ईट का जवाब पत्थर से देने की बात कही.।
2. जमशेदपुर : पूर्वी सिहभूम जिला के मुसाबनी थाना क्षेत्र के बदिया गांव के रहने वाले छवि पुष्टि के घर में 14 मार्च की रात हुए डकैती के मामले का पुलिस ने उदभेदन पूलिस ने कर दिया हैं। इस मामले में पुलिस ने 9 डकैतों को 3 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।इस बात की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में पत्रकारों दी। सभी डकैत अंर्तराज्यीय गिरोह के हैं। गिरोह के टीम लीडर रहीम खान उर्फ बड़कू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डकैतों की गिरफ्तारी के साथ ही पहले की भी लूट समेत कुल 15 मामले का उद्भेदन हो गया है।
3 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले से 78 लाभुकों को सोमनाथ तथा द्वारिका दर्शन के लिए सोमवार को रवाना किया गया, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने हरि झंडी दिखाकर यात्री बस को रवाना किया. इस यात्रा मे जिले के सभी प्रखंडो से लाभुक शामिल हो रहे हैं, 20 मार्च से शुरू हुआ यह यात्रा 27 मार्च को जमशेदपुर वापस पहूंचकर समाप्त होगा, जमशेदपुर से बस के माध्यम से 78 लाभुकों को हटिया स्टेशन भेजा गया, जहाँ से आगे की यात्रा ट्रेन के माध्यम से पूरी की जाएगी, इस बार गुजरात राज्य के सोमनाथ एवं द्वारिका धाम का चयन इस तीर्थ यात्रा के लिए किया गया हैं, सोमवार को जिला मुख्यालय परिसर से धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी के सुखद यात्रा की कामना करते हुए बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.
4.जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम के साथ बाहा पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान पारंपरिक परिधान में सभी छात्र छात्राएं मांदर की थाप पर नृत्य करते नजर आए,वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज के प्राचार्य अमर सिंह ने शिरकत की।
5.. नमन संस्था आगामी 23 मार्च को अपना सातवां स्थापना दिवस मनाएगी, इस मौके पर तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी
देश की एकता और अखंडता दर्शाने और शहरवासियों को एकजुट करने हेतु लगातार इस तिरंगा यात्रा निकाली जाती हैं, 23 मार्च शहीद दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया जाता हैं, इसी दिन देश के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हस्ते हस्ते अपनी कुर्बानी देश के आजादी को समर्पित कर दिया था, और नमन संस्था लगातार पुरे वर्ष देश के महान वीर बलिदानियों के शहादत को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित करती हैं, शहर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से यह यात्रा शुरू होगी और शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान पहूंचकर तिरंगा यात्रा समाप्त होगा, सैकड़ों की संख्या मे युवा वर्ष हाथों मे तिरंगा झंडा लिए इस यात्रा मे शामिल होंगे.
Comments are closed.