जमशेदपुर, 23 अप्रैल। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयोजन में रोटेरियन श्रीमती जसरीन-रोटेरियन श्री रणजोत सिंह के विवाह के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नेत्र ज्योति यज्ञ का आयोजन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया
सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन के सहयोग से किया गया। रोटेरियन रणजोत सिंह एवं रोटेरियन जसरीन के पुत्र तेगवीर एवं अन्हदवीर द्वारा शिविर का संयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नेत्र रोगियों के जांच के साथ डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया, जिसमें 20 नेत्र रोगियों की जांच की गयी तथा 12 नेत्र रोगी हायपर मैच्योर पाये गये। रविवार को इन नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज नेत्र जांच के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मिश्र, मनोज बागड़ी, आशुतोष पारीक मुख्य रूप से उपस्थित थें। यह इस सत्र का अंतिम नेत्र शिविर है।
Comments are closed.