पटमदा प्रखंड के बांसगड़ गांव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया कंबल वितरण, बेमौसम की बरसात की वजह से कड़कती ठंढ़ से ठिठुरते ग्रामीणों को मिली राहत।
जमशेदपुर ।
झारखंड के जमशेदपुर के भाजपा पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की तरफ से पटमदा प्रखंड के लचीपुर पंचायत के बांसगड़ गांव में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया।दरअसल
इस वर्ष बेमौसम की बरसात की बजह के क्षेत्र में कड़ाके की ठंढ़ पड़ रही है। ऐसे में से ठंढ़ से ठिठुरते ग्रामीणों की मदद के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विमल बैठा, भाजपा नेता चंचल भाटिया और अन्य आगे आए।
कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।उन्होंने सबको धन्यवाद दिया।इस मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद की कोशिशें जारी रहेंगी। ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल जाए तो इससे खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती।
कम्बल बितरण के इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश के वरीय नेता एवं मंडल अध्यक्ष के अलावा लचीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल के महामंत्री कृष्णपद सिंह,महामंत्री इन्द्रनारायण सिंह,लचीपुर पंचायत के अध्यक्ष हरेकृष्ण महतो,प्रभारी भृगुराम दास, बूथ अध्यक्ष दिलीप सिंह,चैतन सिंह, गणेश महतो,विश्वनाथ महतो और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.