जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के
घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित बड़ाजुड़ी गांव के बतूलन बीबी, रमजान अंसारी, रूपाली पॉल, मुनी भकत, राधाकांत भकत, शत्रुधन मन्ना और देवला हेंब्रम को वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया गया।
ये सभी देख पाने में असमर्थ हैं। कई सालों से आँखें की रोशनी चली गई है। उनकी परिस्थिति को देखते हुए नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर इन सभी को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया।
स्मार्ट स्टिक मिलने से अब वे सभी आस-पास घूम सकेंगे। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ नज़र आ रही थी। उन सभी ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की जो कभी भूली नहीं जा सकती।
इस मौके पर समाजसेवी हीरा सिंह, विक्रम साव,ललित कृष्ण भगत,उमापद गोराई,गोकुल कृष्ण भगत, नवीन साव, राजश्री सामंत, छाया रानी साव, मुकेश भगत, मोनी सामंत, हरे वल्लभ भगत सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.