जमशेदपुर।
झारखंड (Jharkhand)के पूर्वी सिंहभूम जिला(east singhbhum)के सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार लाल के निर्देशानुसार जिला डी0एन0टी0 टीम ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (सांसद आदर्श ग्राम योजना) अंतर्गत पंचायत भवन, बड़ाजुड़ी – घाटशिला में एक दिवसीय नि:शुल्क चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस जाँच शिविर का उद्घाटन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो तथा कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने किया।
डॉ0 राजीव ने बताया कि कुष्ठ रोग न छुने से ,न ही साथ में खाने से फैलता है और न ही यह रोग का पीछले जन्म से कोई नाता है।अगर किसी के शरीर में कोई दाग तथा उस दाग में सुनापन हो तो यह कुष्ठ रोग का लक्षण हो सकता है तथा शीघ्र ही अपने चिकित्सक से सम्पर्क करें।कुष्ठ रोग का ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग का जल्द से जल्द ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने कुष्ठ रोगियों को शेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया।इस चर्मरोग जाँच शिविर में सहियाओं द्वारा सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज अभियान में पाये गए कुष्ठ के संदिग्ध मरीजों में एक भी नया कुष्ठ रोगी की सम्पुष्टि नहीं हुई। इस चर्मरोग जाँच शिविर में सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। उसके बाद डॉ0 राजीव ने अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला के सभागार में उपस्थित सभी सहियाओं तथा ए0एन0एम को कुष्ठ रोग सम्बन्धी उन्मुखीकरण किया तथा उन सभी प्रतिभागियों से सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज तथा नियमित निगरानी अभियान चक्र-2 के बारे मे जानकारी ली।इस अभियान को सफल बनाने में एमपीडब्ल्यू सत्येन्द्र कुमार, संजय चट्टर्जी,अभिरंजन दास, का योगदान रहा।
29/03/2022 को सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत नि:शुल्क एकदिवसीय चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन पंचायत भवन, बांगुड़दा , पटमदा में आयोजित किया जाएगा।
Comments are closed.