Jamshedpur Today News : DTO पटमदा में चलाया जांच अभियान, गिट्टी लदे 2 हाइवा जप्त
दोनों वाहन ओवरलोड थे, चालान प्रस्तुत नहीं कर पाने पर की गई कार्रवाई
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा जांच अभियान चलाया
गया।
जांच के दौरान बांगुड़दा साहेब बांध के पास अवैध गिट्टी लदे दो हाइवा को जप्त किया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नियमित जांच के क्रम में दो वाहनों को रोकने पर पता चला कि वाहन में
ओवरलोड है।
चालान मांगने पर दोनों के चालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाये।
जांच अभियान शाम में साढ़े 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक चलाया गया ।
दोनों जप्त हाइवा को कमलपुर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि बिना वैध कागजात/चालान के खनिज का परिवहन करना कानूनन जुर्म है,
आगे भी जांच अभियान चलाया जाएगा तथा ऐसा करते पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की
जाएगी।
Comments are closed.