Jamshedpur Today News : टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जे जे ईरानी की तबीयत बिगड़ी,TMH के ICU में भर्ती
JAMSHEDPUR।
टाटा स्टील(TATA STEEL) के पूर्व एमडी डॉ जेजे इरानी की तबीयत बिगड़ने से टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया है। अभी वह इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट हैं। जानकारी अनुसार वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। आज अचानक ज्यादा तबीयत खऱाब होने पर टीएमएच में भर्ती कराया गया हैं। यहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। टीएमएच में पूर्व एमडी का हाल-चाल जानने वालों का हुजूम लग गया है। डॉक्टरों के अनुसार पूर्व एमडी डॉक्टर जेजे ईरानी की तबीयत को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
डॉ जेजे ईरानी टाटा स्टील के एमडी के पद से साल 2007 में रिटायर हुए थे। टाटा स्टील में इसके बाद वे टाटा समूह में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। वर्ष 2007 में ही भारत सरकार ने उद्योग व व्यापार के क्षेत्र बेहतर योगदान के लिए उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।
Comments are closed.