
जमशेदपुर।

न्यू सनराइज क्लब श्री श्री गणेश पूजा समिति बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान की एक बैठक लोहिया भवन बागबेड़ा में गणेश पूजा आयोजन को लेकर की गई जिसमें दिनाक 30 08 2022 से दिनाक 07 09 2022 तक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।इस अवसर पर पूजा के साथ ही भंडारा एवम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।सर्वसम्मति से नई कमेटी का अध्यक्ष बबलू पाठक महासचिव धर्मेंद्र चौहान ,उपाध्यक्ष अवधेश ठाकुर ,कोषाध्यक्ष जयंत सिंह एवम सत्यम पांडेय कोषाध्यक्ष जयंत सिंह एवम राहुल झा सचिव विमल शर्मा रविंदर यादव कानूनी सलाहकार अनिल दास भीमराज एवम संजय जी को चुना गया इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन समिति के सत्यम पांडे ने किया बैठक में पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह मोनू ,अमर सिंह ,जयंत सिंह ,बबलू पाठक, विमल शर्मा ,धर्मेंद्र चौहान, दिनेश सिंह, राहुल झा ,सत्यम पांडे रविंदर ,अशोक शर्मा ,परशुराम सिंह,अनिल दास सुनील सिंह ,राजू रजक, सूरज कुमार ,पवन सिंह, वासु ,सचिन सिंह परशुराम सिंह ,सुजीत,मुरारी कुशवाहा,बबलू राम ,सैलेंदर जी,राजु बोसा ,पिंटू जी, सिमंतो जी एवं बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.