JAMSHEDPUR TODAY NEWS :डीलर्स एसोसिएशन ने विधायक सरयू राय को कराया समस्याओं से अवगत, मिला आश्वासन

274

जमशेदपुर। प्राईश शाँप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस एवं जिला महासचिव प्रमोद गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में विधायक सरयू राय से बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में मिला और खाघ आपूर्ति उपभोक्ता विभाग के नये नियम और 2जी नेटवर्क के कारण डीलरों एवं लाभुकों को हो रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। डीलर्स एसोसिएशन द्धारा विधायक से ई-पॉश मशीन में नये वर्सन 5.3 को शिथिल करने हेतु कार्रवाई करने का अनुरोध किया हैं, ताकि डीलरों के द्धारा लाभुकों को पहले की तरह राशन वितरण किया जा सके। विधायक सरयू राय ने इस मामले में विभागीय मंत्री से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। डीलर्स एसोसिएशन द्धारा विधायक सरयू राय को सौंपे गये मांग पत्र के अनुसार झारखंड सरकार खाघ आपूर्ति उपभोक्ता मामले के विभाग द्धारा ई-पॉश मशीन में नये वर्सन 5.3 को अपडेट करने के कारण सभी खाघान्न पर अलग-अलग फिंगर प्रिंट निकलने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के कारण पूरे झारखंड राज्य में राशन वितरण व्यवस्था ठप हो गयी हैं। आज तक पूर्ण से अप्रैल माह का राशन वितरण नहीं हो पाया हैं। इतना ही नहीं समय पर डीलरों के पास राशन भी नहीं पहुॅच पा रहा हैं। जिसके चलते-चलते बार-बार समय का विस्तार विभाग द्धारा किया जा रहा हैं। मई माह का राशन डीलरों के पास आज तक नहीं पहुॅचा हैं। डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना हैं कि इस नये नियम के कारण डीलरों और लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनके बीच मारपीट की नौबत भी हो जा रही हैं। नये नियम एवं 2जी नेटवर्क के कारण जनता के बीच भी गलत संदेश जा रहा हैं। विधायक से मिलने वालों में डीलर्स एसोसिएशन के कैलाश अग्रवाल, राजकुमार ठाकुर, अजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, विनोद कुमार, कृष्णा साहू, सत्यनारायण रजक, मोे. फिरोज एवं मो. महफूज आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More