जमशेदपुर।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में प्लेसमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल का गठन जल्द किया जाएगा।इसके लिए जिला के उपायुक्त सुरज कुमार ने व्यापक दिश निर्देश दिया गया।गुरूवार को जिला के समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में आज जिला कौशल समिति की बैठक आहूत की गई।* बैठक में जिले में प्लेसमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल के गठन का निर्णय लिया गया जिसमें सदस्य के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला कौशल पदाधिकारी, शासकीय आईटीआई के प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्नीक के प्राचार्य, जिले में कौशल विकास योजनाओं को लागू करने वाले विभागों के प्रतिनिधि, उद्योग संघों के प्रतिनिधि, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्थापित उद्योग की मांग के अनुरूप विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने की आवश्यकता है । उन्होने पीवीसी पैनलिंग, इंटरियर डिजाइनिंग, हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में कुशल कामगार(वेटर, कुक, मैनेजर) आदि से संबधित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिए साथ ही पूर्व के बैठक में चयनित 10 जॉब रोल (1. Gas Tungsten Arc Welding 2. Fitter Electrical Assembly 3. Assistant Electrician 4. Mason General 5. Plumber General 6. Mobile Phone Hardware Repair Technician 7. Solar Panel Technician 8. Self Employed Tailor 9. Taxi Driver 10. Assistant Carpenter) पर विमर्श किया गया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया गया ताकि उद्योग की मांग के अनुरूप अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देते हुए उनका प्लेसमेंट कराया जा सके । उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन से जिले के युवाओं में दक्षता आएगी जो युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण में काफी सहायक सिद्ध होगा ।
Comments are closed.