जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बीती शाम को दरबार साहिब अमृतसर में गुरू ग्रंथ साहिब की बेदबी होने पर रोष ज़ाहिर किया उन्होंने कहा की इस तरह की घटना लगातार पंजाब में पिछले 3 साल में बहुत बढ़ गई है ओर इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई की ये अब सिक्खों के सब से बड़े धार्मिक अस्थल तक पहुँच गए ये बरदाश के बाहर की बात है हरविंदर ने कहा की वहा बेठे ग्रंथि सिंह भाई बलजीत सिंह जी सो दर की बाणी का पाठ कर रहे थे तभी एक शक्श द्वारा गुरू साहिब की बेदबी की नाकाम कोशीस को अंजाम देने की कोशिश की पर इसके बावजूद भी ग्रंथि सिंह जी ने गुरबानी का पाठ बंद नहीं होने दिया हरविंदर ने कहा की इस तरह के लोगों पर सख़्त से सख़्त करवाई होनी चाहिए इस के लिए देश में सख़्त क़ानून बनने चाहिए ताकी कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सो बार सोचे ऊहोने ने कहा की इतिहास गवा है जब किसी ने भी हमारे धार्मिक स्थान पर ग़लत नज़र रखी उसका अंजाम बुरा ही हुआ हरविंदर ने कहा की गुरू साहिब हमारे लिए पिता के समान है ओर हमारे पिता पर कोई ग़लत नज़र से कोई भी आँख उठा कर देखेगा तो बरदाश नहीं किया जाएगा हरविंदर ने अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार से अपील की है की वो केद्र सरकार से बात कर तुरंत इस पर करवाई करे की कोन इस गिंहोने मंसूबो को जन्म दे रहा है इनके पीछे कोन कोन से लोग काम कर रहे
Comments are closed.