जमशेदपुऱ।
पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना पोजिटिव के मामलें लगातार बढ रहें है।हांलाकि गुरुवार को अपेक्षा आज दो कम कोरोना पोजिटिवा के मामलें सामने आए है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसारबुधवार को कुल आठ कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें कदमा सें चार और मानगों से चार लोंग हैं।वही इसके साथ ही पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढकर30 हो गए हैं।दूसरी ओर आज पांच लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गईहै।
बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क लोगो से अपील करता है कि घरों से बिना कार्य के नहींनिकले,अगर निकलना है तो मास्क जरुर पहने और दुरी बना कर रखे।
Comments are closed.