Jamshedpur Today News -शहरी क्षेत्र में 27 एवं ग्रामीण में 73 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
दूसरा डोज नहीं लेने वाले लाभुकों से अपील है कि दूसरा डोज अवश्य लें, कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में कोविड टीका के दोनों डोज लेना है जरूरी- SDO
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिला में सोमवार को शहर में 27 व ग्रामीण क्षेत्र के 73 सेंटर पर कोविड टीकाकरण किया जाना है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है, इस दिशा में लगातार वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है ताकि लोग सेंटर पर आकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण का लाभ ले सकें । उन्होंने कहा कि दूसरे डोज से वंचित सभी योग्य लाभुक जल्द टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीका का दोनों डोज लेना अत्यंत जरूरी है, इस सूचना को नजरअंदाज नहीं करें।
शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी टीका केंद्रों में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें।
————————-
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
★मोबाइल वैन से टीकाकरण हेतु 6207628627, 7858038654 पर कॉल करें या [email protected] पर मेल करें
Comments are closed.