जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट हाजत से दो कैदी फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों को कदमा थाना क्षेत्र के आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर साकची के पुराना जेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।आज पेशी के लिए कोर्ट लाने के बाद हाजत की खिड़की फरार तोड़कर कैदी फरार हो गए।घटना के बाद एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी हाजत पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार जमशेदपुर कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले अमन लाल और सोनू यादव बाइक छिनतई के मामले में कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर 27 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में भेजा था। पुलिस ने इस मामले में बाइक भी रिकवरी भी की थी. अमन और सोनू को साकची में बने आइसोलेशन जेल में रखा गया था। वहां से शुक्रवार दिन के करीब डेढ़ बजे उन्हें पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया था।उन्हें कोर्ट हाजत में अन्य बंदियों के साथ रखा गया था। उसी बीच दोनों हाजत की खिड़की जंग लगे ग्रील तोड़कर फरार हो गये।यह बात तब सामने आयी जब जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है।इसे लेकर दोनों के संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.