जमशेदपुर।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का एक प्रतिनिधि आज सांसद विधूत वरण महतो से मुलाकात की। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौपा गया । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ECHS से अस्पतालो की पैनलबद्धता को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। सदस्यों ने संसद से कहा कि ECHS जमशेदपुर के अधीन पूरे कोल्हान प्रमंडल के करीब 6000 से 7000 पूर्व सैनिक परिवार आते हैं। पहले ECHS के साथ TMH, टिनप्लेट की पैनलबद्धता थी,परंतु फण्ड नहीं मिलने के कारण उन अस्पताल अपना करार तोड़ दिया। फिर बाद में ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के साथ पनलबाधता हुई। परंतु बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण उसने भी 01 सितंबर से इलाज करने से मना कर दिया है।वर्तमान हालात यह है कि जमशेदपुर का कोई भी अस्पताल ECHS कार्ड धारियों का ECHS के मध्यम से इलाज करने को राजी नहीं है। इससे पूर्व सैनिकों के बीच काफी रोष है। सभी का कहना है कि सेवानिवृति के समय हमें बेहतर इलाज की सुविधा देने की बात कहकर हमे ECHS का सदस्य बनाया जाता है और इस शहर में एक भी बड़े अस्पताल की सुविधा नहीं दी जा रही है। ECHS से जुड़े अधिकारियों से बात करने पर वे गोल मटोल जवाब देकर टरका देते हैं। वे सिर्फ अपना यहा का कार्यकाल पूरा करके निकल जाना चाहते हैं। पूर्व सैनिको की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में असाध्य रोगों का इलाज कराने वाले पूर्व सैनिक कहा जाए। पेंशन की रकम से वे अपना घर चलाए या अपना इलाज कराए।
सांसद महोदय ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए,पूर्ण सहयोग करने की बात कही
सासद ने उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या उचित हल निकालने का प्रतिमंडल को आश्वासन दिया। इस समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर अपनी मांग उठाने पर सहमति बनी एवं जरूरत पड़ी तो रक्षा मंत्री के माध्यम से इस समस्या का समाधान निकाला जाए ।आज के प्रतिनिधिमंडल में संगठन के जिला महामंत्री अनिल सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, अवधेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुखविंदर सिंह, सुशील श्रीवास्तव, हरि शंकर पांडे, हरी सिंह सहित दस सदस्य मौजूद रहे।
Comments are closed.