जमशेदपुर। मंगलवार को झारखण्ड के जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित एफसीआई कार्यालय में भारतीय खाद्य निगम सामग्री भंडार द्वारा 75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों के विचारों को अपने जीवन में उतारते हुए अपने कर्तव्य को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पूरा करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पोटका विधानसभा कांग्रेस प्रभारी अजय मंडल ने द्धारा महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में जिस तरह से पूरे विश्व में संकट उभर कर आया था उसमें एफसीआई के कर्मचारियों ने भी अपना अहम रोल निभाया था। जिसकी जितनी सराहना की जाए उतना कम होगा। क्योंकि कोरोना संक्रमण के बीच एफसीआई के कर्मचारियों ने सरकार के आदेश का पालन करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर जगह-जगह अनाज पहुंचाया और कर लोगों की जान बचाई। इससे पहले आयोजकों द्धारा मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मौके पर एफसीआई कर्मचारी मजदूर यूनियन के नेता पुरुषोत्तम महतो, यूनियन नेता इम्तियाज अहमद अंसारी, संजीव सिंह. सनातन हेंब्रम आदि ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। भारत का लोकतंत्र इन वीर सपूतों की कुर्बानी की ही देन है।
Comments are closed.