जमशेदपुर। मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बिष्टुपुर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू को संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी और कोरोना महामारी के दौरान जन सेवा कार्य करने के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खाँ ने राकेश साहू को सम्मान पत्र और पार्टी तथा समाज हित मे अच्छे कार्य करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय खां ने आज मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। राकेश साहू ने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए 2024 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेंगे।
Comments are closed.