जमशेदपुर : कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) यंग इंडियंस (वाई आई) के जमशेदपुर चैप्टर ने अपना स्थापना दिवस कल शहर के एक होटल में मनाया. इस समारोह में वर्ष 2022 के लिए यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के नए अध्यक्ष (चेयर) और सह अध्यक्ष (को चेयर) का मनोनयन किया गया. इस अवसर पर पुलकित झुनझुनवाला ने यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष तथा प्रतीक अग्रवाल ने नए सह अध्यक्ष का प्रभार संभाला. पुलकित झुनझुनवाला ने संगठन के कार्यों को आगे ले जाने का वादा किया. उद्यमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने जिंदगी के लिए स्थायी उपाय अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि उद्यमियों को पेशेवर और निजी जिंदगी में पर्यावरण से जुड़ी पहल करनी चाहिए. श्री चौधरी ने यंग इंडियंस की ओर से कोरोना काल में की गई सेवाओं की सराहना की.
यंग इंडियंस, सीआईआई का अभिन्न अंग है और इसकी स्थापना भारत को युवा उद्यमियों के देश को विकसित रूप में देखने के सपने को पूरा करने के लिए मंच उपलब्ध कराने के मकसद से 2002 में हुई थी. इसमें 23 राज्यों के 34 सिटी चैप्टर्स में 1800 सक्रिय सदस्य हैं और अपने सांस्थानिक नेटवर्क युवा के जरिए इससे 11000 छात्र जुड़े हुए हैं. वाई आई के सदस्यों में 21 से 40 साल तक की उम्र के पेशेवर, उद्यमी और जीवन के विविध क्षेत्रों से कामयाब लोग शामिल हैं.
इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष रोहित गोयल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लर्निंग प्रोग्राम्स के जरिए युवाओं में लीडरशिप स्किल्स का विकास किया जा रहा है और नेट प्लेटफॉर्म के जरिए स्कूलों और कालेजों के छात्रों को यंग इंडियंस से जोड़ा गया है. मौके पर यंग इंडियंस के पूर्वी भारत के अध्यक्ष विशाल अग्रवाला और सीआईआई झारखंड के उपाध्यक्ष तापस साहू ने भी नई टीम को बधाई दी.
उपलब्धियों भरा रहा अध्यक्ष का कार्यकाल
यंग इंडियंस के वर्तमान अध्यक्ष रोहित गोयल का कार्यकाल भी उपलब्धियों भरा रहा. खासकर कोरोना काल में रोहित गोयल की अगुवाई में टीम ने लोगों को मदद की. ऑक्सीजन के अभाव के दौरान टीम के सदस्यों ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराए. इसके अलावा लोगों को राशन, दवाइयां आदि भी दी गयीं. समाज में रोहित गोयल के कार्यकाल की सराहना हुई.
Comments are closed.