जमशेदपुर।
सिदगोड़ा स्थित द टेक्निकल प्रोबेशनर एसोसिएशन के पुस्तकालय में आज विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर नाटक प्रमोशन का मंचन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जयप्रकाश वरिष्ठ पत्रकार एवं जय प्रकाश शुक्ला निशांत संस्था के अध्यक्ष मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत स्काई बैलून छोड़कर की गई.
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News:बंद भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, कांग्रेसियों पर जमकर बरसे भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव
कथासार
एक व्यक्ति नौकरी में प्रमोशन पाने के जद्दोजहद को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. इस नाटक का मुख्य किरदार राकेश और उसकी पत्नी सावित्री जो कि अनपढ़ है इन दोनों के बीच एक शाम की घटना है. एक शाम राकेश के बॉस उसके घर दावत पर आते हैं. तो एसे में राकेश कैसे अपनी पत्नी सावित्री को नौकरानी बना देता है और पड़ोस की कामिनी भाभी को अपनी पत्नी के रूप में पेश करता है. कामिनी जो कि पढ़ी-लिखी और मॉडर्न खयाला तो की है. घर को सजाने के लिए राकेश फर्नीचर, घर का सारा सामान अपने पड़ोसियों से उधार पर मांग लेता है और आगे जाकर राकेश प्रमोशन कैसे पाता है इसी चंद हास्य-व्यंग्य संवादों पर आधारित नाटक प्रमोशन है।
इस नाटक के मूल भावार्थ आज के इस आधुनिक युग में समाज का हर व्यक्ति दिखावे की जिंदगी जी रहा है. और इस दिखावे की जिंदगी में ही लोग एक दूसरे को नीचे दिखाने में लगे हुए हैं. ऐसे में इस चकाचौंध भरी दुनिया में ज्यादा की चाहत में लोग दिखावे के लिए क्या-क्या कर जाते हैं. उस तमाम चीजों पर यह नाटक अपने अभिनय और संवाद के माध्यम से छुटकी लेता नजर आता है।
इसे भी पढ़ें : –Jamtara News:महाराष्ट्र हाई कोर्ट के न्यायाधीश की बहू से 99 हजार की ठगी करने के मामले में मुंबई पुलिस ने तीन को दबोचा
नाटक का पात्र परिचय
कर्मचारी की भूमिका में : राजेश कुमार
बॉस की भूमिका में : शैलेंद्र कुमार
पत्नी (राकेश की) : मौसमी दत्ता
राकेश का दोस्त : उत्पल दत्ता
पड़ोस की भाभी : खुशी कुमारी
बॉस का ड्राइवर : एसएन सिंह
पड़ोस की नौकरानी : श्रुति कुमारी
मंच आलोक : प्रेम शर्मा
संगीत : श्याम कुमार, चन्दन
मंच सज्जा : विवेक, रवि, प्रदीप, आलोक, अनमोल, अमन,
नाटक आलेख : विनोद त्याग
निर्देशक : शैलेंद्र कुमार
मंच संचालन : अंकुर शास्वत
Comments are closed.