Edition -15
जमशेदपुर।23नवबरं
रवि झा,([email protected])
दिन भर की झारखंड की जमशेदपुर की दस प्रमुख खबरों के साथ रात दस बजे में आपका स्वागत करते है। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में । आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।
1 ईचागढ पूर्व विधायक साधू चरण महतो को कोलकोत्ता में निधन
जमशेदपुर।
किडनी बीमारी से ग्रस्त सरायकेला –खरसावा जिला के ईचागढ के पूर्व विधायक साधू चरण महतो का मंगलवार की सुबह निधन हो गया।उन्होंने अंतिम सांस कोलकोत्ता के रविन्द्र नाथ टैगोर अस्पताल में ली। वे लंबे समय से बीमार थे और अपना ईलाज कोलकोत्ता के रविन्द्र नाथ टैगोर अस्पताल में करा रहे थे।हाल ही मे उनकी किडनी ट्रांसप्लान्ट हुआ था।वही साधू चरण महतो के निधन के बाद राजनितीक गालियारों में शोक व्यक्त देखा जा रहा है।
2, पूर्व विधायक साधु चरण महतो के निधन पर झारखंड की राजनितीक गालियारों में शोक की लहर
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधुचरण महतो जी के निधन से मुझे गहरा शोक हुआ है।यह मेरे लिए अपूरणीय क्षति है।भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
वही स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधुचरण महतो के निधन की सूचना से मन व्यथित हैं, उनसे मेरे आत्मीय संबंध थे, साधु दा व्यवहार कुशल और हरदिल अजीज नेता थे। उनके निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ
ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के निधन पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि इनके निधन से भाजपा को बङी क्षति हुई है । इनके असामयिकि निधन से वे काफी मर्माहत हैं और भाजपा परिवार को गहरा आघात पहुंचा है । श्री महतो मिलनसार समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर काम करते थे। उनके निधन से हमने सच्चा मित्र और समाज नें अपना शुभचिंतक खो दिया है।
वही जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने कहा है कि अत्यंत दुःखद समाचार है कि ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता एवं मेरे अनन्य सहयोगी, अनुज तुल्य साधुचरण महतो का आकस्मिक निधन हो गया है।स्व.साधुचरण महतो एक जुझारू एवं संघर्षशील इंसान थे। स्व.साधुचरण महतो का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत के साथ-साथ समाज एवं संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख के इस विषम बेला में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
3 भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न, जमशेदपुर के नेताओं ने वर्चुअल रूप से बैठक में लिया भाग।
जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश की कार्यसमिति बैठक मंगलवार को राँची स्थित प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति बैठक में जमशेदपुर महानगर के नेताओं ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बड़े स्क्रीन के माध्यम से बैठक का लाइव प्रसारण किया गया।
4 . बुधवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48
जमशेदपुर।
IOC से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को जमशेदपुर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नही की गई है।जानकारी अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा
5 .Jamshedpur Corona Update : शहर में आज 3 कोरोना पोजिटिव मिले, सक्रमितों की संख्या बढकर 34 हुई
जमशेदपुऱ।
पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना पोजिटि व के पांच मामलें सामने आए है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को कुल तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें सिदगोड़ा में दो और साकची में एक लोग पाए गए हैं।वही इसके साथ ही पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढकर 43 हो गए हैं।दूसरी ओर आज 6 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गईहै।
6 शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 65 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहरी क्षेत्र में 26 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 65 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। किसी एक स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति हों जिन्हें टीका लेना है तो वे 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या [email protected] पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क स्थापित करते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी टीका केन्द्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं वहीं शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
7.साकची हनुमान मंदिर का विवाद पहुॅचा डीसी के दरबार
जमशेदपुर। साकची शहीद चौक पर स्थित श्रीश्री हनुमान मंदिर का विवाद दूसरे दिन मंगलवार को डीसी के दरबार में पहुंचा। मंदिर कमेटी के लोगो ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और कहा कि मंदिर का संचालन 1965 से ही किया जा रहा है। इसकी स्थापना जगदीश शर्मा ने की थी। इधर दो सालों से कोरोनाकाल में भी मंदिर में पूजा पाठ का काम बंद नही हुआ था। मंदिर की मूर्ति देख-रेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होने के कारण इसकी मरम्मत के लिए पूर्व में एसडीओ को पत्र लिखकर अनुमति की मांग की गई थी। एक माह से मरम्मत का काम भी चल रहा है। इस बीच ही एक राजनीतिक पार्टी की ओर से मंदिर को लेकर दूसरी कमेटी बना लिया गया है, इसी को लेकर विवाद है।
8 झारखंड सरकार के घोषित नियुक्ति वर्ष में युवाओं को नौकरी के बदले लाठी शर्मनाक : भाजपा
jamshedpur
सातवीं जेपीएससी के आंदोलनरत छात्र छात्राओं पर झारखंड पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज से बिफरे प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इसे तानाशाही बताया। कहा कि सरकार अपनी अकर्मण्यताओं को छिपाने के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। इससे सीधे तौर पर राज्य सरकार की ओछी मानसिकता दिखाई देती है। घाटशिला में जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करने के क्रम में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने उक्त बातें कही। कहा कि लगतार कई वर्षों से JPSC की कार्यसंस्कृति से असंतुष्ट अभ्यर्थी अपनी बात रखने के लिए आयोग के कार्यालय जा रहे थें, और राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस ने उनपर डंडे बरसाये। छठी जेपीएससी पर भी झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए मेरिट लिस्ट को रद्द किया था, राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश के बावजूद 1 महीने के अंदर नोटिस का जवाब नहीं दिया। सातवीं जेपीएससी में एक ही कमरे में बैठे एक ही क्रमांक के कई छात्र छात्राओं के चयन होने के बाद अभी से ही परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। आज इसी क्रम में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर क्रूरतापूर्ण लाठीचार्ज की घटित वारदात निकट भविष्य में बड़े आक्रोश के रूप में तब्दील होगा
9 विधायक सरयू राय की जीवनी पर आधारित पुस्तक The People’s Leader का विमोचन 25 नवंबर को
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की जीवनी पर आधारित पुस्तक The People’s Leader का विमोचन झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन परसों 25 नवम्बर को राँची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में दिन के 1 बजे करेंगे.
चर्चित लेखक विवेकानंद झा ने सरयू राय की जीवनी लिखा है जिसे देश के बड़े प्रकाशकों में से एक दिल्ली के प्रभात प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. विवेकानंद झा बम्बई में बिहारी विरोधी भावना चरम पर होने के समय एक पुस्तक लिखा था जिसका नाम था “हाँ मैं बिहारी हूँ. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर एक पुस्तक लिखा जिसका नाम है “56 इंचेज”. फिर उन्होंने “लिविंग लिजेंड ऑफ़ मिथिला लिखा. इन पुस्तकों के कारण श्री झा को राष्ट्रीय ख्याति मिली.
10 विवाह के 13वें वर्षगांठ पर उन्होने आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में एसडीपी डोनेशन किया
जमशेदपुर । कोविड-19 के बुरे दौर ने जहां मानवता को बड़े घाव दिये वहीं कुछ ऐसे मानवता के पुजारी भी दिये, जिन्होने उस दौरान में मानवता को जिन्दा रखने के लिए कोविड-19 से लड़कर लोगों के लिए प्लाज्मा का दान किया और अब वे मानवता के सिपाही के रूप में हर संभव मदद कर रहे हैं, ऐसे ही मानवता के पूजारी टाटा स्टील कर्मचारी सिद्धार्थ सुमन हैं, जिन्होने कोविड-19 काल में दो बार प्लाज्मा दिया, अब तक वे दो बार एसडीपी दान कर चुके हैं और वे नियमित एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर लोगों के जीवन की रक्षा करने में लगे हैं। इसी कड़ी में पार्थो रुद्र ने अपना पहला एसडीपी डोनेशन को अपने जीवन के यादगार पलों के साथ संजोया है, विवाह के 13वें वर्षगांठ पर उन्होने आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में एसडीपी डोनेशन किया, वे 17 बार रक्तदान कर चुके हैं। ऐसे ही रक्तदाता अमित प्रकाश भी आज एसडीपी की जरूरत पड़ने में सामने आये, उन्होने 20 बार रक्तदान किया है और आज उन्होने अपना पहला एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेटस) दान किया। कोविड-19 के कठिन दौर में हर समय प्लाज्मा डोनर्स के साथ खड़े रहने वाले प्रभुनाथ सिंह वर्तमान समय में रेड क्रॉस के एसडीपी प्रभारी के रूप में जरूरतमंदों को निस्वार्थ भाव से प्लेटलेट दिलाने में तत्पर रहते हैं, श्री सिंह एसडीपी डोनेशन के समय उपस्थित रहकर उनका उत्साह बढाया। जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एलबीपी सिंह एवं अन्य की देखरेख में एसडीपी डोनेशऩ हुआ। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा लगातार कम्पोनेन्ट डोनेशन को बढावा दिया जा रहा है, जिससे हर जरूरतमंद को समय पर जरूरत के अनुसार रक्त कम्पोनेन्ट उपलब्ध हो पाये।
Comments are closed.