Jamshedpur Today News : City Bulletin@10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK

178

Edition -08
जमशेदपुर।12 नवबरं

रवि झा,([email protected])
फिर आ गए है दिन भर की दस प्रमुख दस खबरों के साथ रात दस बजे हम हाजिर है। हम एक बार फिर आपका स्वागत करते है। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में । आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं

 1.राज्य की स्थापना दिवस के दिन जिला में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस 15 नवम्बर, 2021 एवं सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 नवम्बर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में आज जिले के पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियां करने का निदेश दिया गया। 16.11.2021 से 28.12.2021 की अवधि तक जिले में “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान जिला में प्रतिदिन कम से कम 04-05 पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा,

2 साप्तहिक अवकाश के कारण कल बंद रहेगा कोरोना टीकाकरण

जमशेदपुर।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।

3 शनिवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48

जमशेदपुर।

IOC से मिली जानकारी अनुसार  शनिवार  को जमशेदपुर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नही की गई है।जानकारी अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।

.4   पटना -शालीमार भाया टाटानगर के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का14 नवबंर को परिचालन

जमशेदपुर। रेलवे ने छठ के बाद पटना से टाटा आने वाली ट्रेनों मे होने वाली भीङ को देखते हुए 14 नवंबर को पटना – शालीमार टाटा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के मुताबिक संख्या गाड़ी संख्या 08110 पटना से शाम के 3.30 मिनट में प्रस्थान करेगी।और दुसरे सुबह पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी

5,एमजीएम अस्पताल में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , लोगों को किया कानून के प्रति जागरूक ।

जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया । डालसा टीम ने इस अभियान के तहत अस्पताल में मौजूद पारा मेडिकल स्टाप , स्वीपर , होमगार्ड , मरीज के परिजनों को निःशुल्क विधिक जानकारी दिया और विभिन्न कानूनों एवं योजनाओं से सम्बंधित बुकलेट व पम्पलेट भी बांटे । साथ ही नालसा एवं झालसा के स्कीम तथा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं के बारे में भी बताया गया । इसके अलावे अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली सुबिधाओं के बारे में जानकारी दी गयी । डालसा टीम ने एमजीएम अस्पताल के अलावे छाया नगर , चंडी नगर , किशोरी नगर , कालिंदी बस्ती , स्लैग रोड , ग्वाला बस्ती आदि जगहों में भी सघन जागरूकता अभियान चलाया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया ।

6.कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर।

समाहरणालय सभागार में कोविड वैक्सीनेशन, टेस्टिंग एवं कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम सिविल श्री संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसीएमओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोरोना वैक्सिनेशन को शत-प्रतिशत कराने एवं कोविड संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए किए जाने वाले तैयारियों, टेस्टिंग आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान घर-घर वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग व सर्वे अभियान के तहत चल रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है साथ ही साथ कोविड टेस्टिंग भी लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां फर्स्ट डोज लेने वाले लाभुकों की संख्या काफी अच्छी है। परंतु अभी भी कईयों का फर्स्ट डोज लेना बाकी है। इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से सर्वे कराया गया है और ये सूची सभी प्रखंडों में उपलब्ध है, उसके आधार पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भौगोलिक दृष्टिकोण से बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए वैक्सीनेशन कार्यों में तेजी लाएं तथा ग्रामीण स्तर पर जागरूकता लाते हुए वैक्सीनेशन कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया

7 उपायुक्त नें जिला खनन टास्क फोर्स व उत्पाद विभाग की समीक्षात्मक बैठक की

जमशेदपुर।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स व उत्पाद विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर उपायुक्त, सहायक आयुक्त उत्पाद, जिला खनन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण विभाग, कारखाना निरीक्षक के प्रतिनिधि, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, खनन निरीक्षक आदि उपस्थित थे। बैठक में जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई पर चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा सम्बंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना एन्वॉयरमेंट क्लियरेंस के जिले में कोई भी ईंट भट्ठा सन्चालित नहीं किया जाए इसे सुनिश्चित करें, साथ ही यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अपर उपायुक्त के नेतृत्व में सभी अंचलाधिकारी को अवैध वाहन परिचालन व अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। दूसरे जिला व पड़ोसी राज्यों से जिले में बालू आपूर्ति करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया एवं चालान करने हेतु निदेशित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम तथा अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को अवैध खनन पर सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई का निदेश दिया गया। उत्पात विभाग को नियमित अवैध शराब बिक्री व निर्माण को लेकर कार्रवाई करने एवं जांच अभियान सन्चालित करने का निर्देश दिया गया

8भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की दो-दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति कल से जमशेदपुर में

जमशेदपुर।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार से जमशेदपुर में आयोजित होगी। साकची स्थित धालभूम क्लब में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं का जुटान होगा। बैठक को संबोधित करने के लिए बतौर मुख्य वक्ता एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रभारी माननीय श्रीमती कमला देवी पटले, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भोला सिंह जी, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल जी सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। संबंधित जानकारी पूर्व मंत्री सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने जमशेदपुर परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिये। श्री बाउरी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग विषयक मामलों पर चर्चाएं की जायेगी। पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के क्रम में अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड की यूपीए गठबंधन सरकार अनुसूचित जाति को ठगने का कार्य कर रही है। यहाँ तक कि केंद्र सरकार द्वारा एससी के लिए बनी योजनाओं को झारखंड राज्य में लागू होने में अड़चनें उतपन्न कर रही है।

9कंगना रन्नोत का ब्यान देश के लिए मरमीटने वाले शहीदों का अपमान:गंभीर

जमशेदपुर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने झारखंड उच्च न्यायालय केअधिवक्ता श्री दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रन्नोत को लीगल नोटिस भेजकर अपने ब्यान को वापस लेकर पूरे देश से माफ़ी माँगने के लिए कहा है जिसमें उन्होंने कहा था की 1947 में देश को आज़ादी भीख में मिली थी असली आज़ादी 2014 में मिली है !सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की कंगना रन्नोत का ब्यान देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर करने वाले सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सहित हज़ारों शहीदों का अपमान है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है । कंगना रन्नोत 15 दिनो के अंदर पूरे देश से माफ़ी माँगे और अपना ब्यान वापस ले नही तो उसके ख़िलाफ़ झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज करवायेंगे।सतनाम सिंह गंभीर राष्ट्रपति से कंगना रनाउत को दिये गए पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की माँग भी की है

10.नैस परीक्षा संपन्न, तकरीबन सवा लाख केंद्रों में शामिल हुए 39 लाख परीक्षार्थी
जमशेदपुर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को नैस परीक्षा संपन्न हुई. देश के 123729 परीक्षा केंद्रों में 3887759 विद्यार्थी शामिल हुए।
यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा तीसरी, पांचवी, आठवीं एवं दसवीं के लिए आयोजित हुई। जिसका मकसद विभिन्न राज्य जिला एवं स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को आंकना है। उस आकलन के आधार पर ही राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा नीति तैयार होती है।
नैस (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) परीक्षा संपन्न कराने के लिए सीबीएसई को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनआईसी, नीति आयोग एवम राज्य सरकार के शिक्षा विभाग एवं शिक्षा पदाधिकारी तथा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थी की ओर से सहयोग प्रदान किया गया।
नैस के पोर्टल के अनुसार कक्षा तीसरी के लिए 29603 विद्यालयों में 655128 विधार्थी, कक्षा पांचवी के लिए 28656 विद्यालयों में 646975 विद्यार्थी, कक्षा आठवीं के लिए 46062 विद्यालयों में 1204777 विद्यार्थी तथा कक्षा दसवीं के लिए 48564 विद्यालयों में 1380889 विद्यार्थी शामिल हुए।
परीक्षा के संचालन के लिए सीबीएसई की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला के लिए महावीर सिंह नेगी को बोर्ड का प्रतिनिधित्व बनाकर भेजा गया था और उन्होंने जिला नोडल पदाधिकारी, सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों एवं टीचर ट्रेनिंग के प्रशिक्षणार्थियों के सहयोग से इसे अंजाम दिया।
शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे ही विद्यालयों में इनविजीलेटर एवं ऑब्जर्वर पहुंचे और इन्होंने लॉटरी के माध्यम से कक्षा एवं बच्चों का चयन किया और यह परीक्षा तकरीबन 12:30 बजे संपन्न हुई उसके बाद बच्चों से प्रश्नावली भी भरवाई गई। बच्चों के साथ ही विद्यालय के विषयवार शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों से भी प्रश्नावली भरवाई गई जिससे विद्यालय में शैक्षणिक एवं सहायक शैक्षणिक सामग्री, उपकरण, पुस्तकालय, पेयजल एवम शौचालय सुविधाओं, उपस्कर आदि की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी सरकार को मिल सके। सरकार इससे प्राप्त आंकड़ों एवं नतीजों के आधार पर ही पाठ्यक्रम विषय वस्तु टीचर ट्रेनिंग सामाजिक भागीदारी को लेकर योजना तैयार कर उस पर कार्यान्वयन करती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा एवं प्रश्नावली के माध्यम से सरकार शैक्षणिक स्तर के साथ ही अभिभावकों एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी को लेकर भी किसी नतीजे पर पहुंचती है।
यह परीक्षा 2020 में होनी थी परंतु कोविड-19 के कारण देरी हुई और 2021 में इसका आयोजन हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More