Jamshedpur Today News :चंद्रगुप्त सिंह सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक, भुपेंदर सिंह अध्यक्ष नियुक्त
समिति ने छठ महोत्सव की तैयारी की शुरू, सांस्कृतिक संध्या का होगा भव्य आयोजन।
जमशेदपुर । सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति की आमसभा की बैठक में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महासचिव चंद्रगुप्त सिंह को समिति का संरक्षक और भुपेन्दर सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
रविवार को मंदिर प्रांगण में सूर्य मंदिर समिति की आमसभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संजीव सिंह ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से समिति के मुख्य संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह उपस्थित थे। बैठक में वार्षिक आय-व्यय, संगठनात्मक विचार-विमर्श एवं छठ महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गयी।
बैठक का शुभारंभ करते हुए समिति के महासचिव गुंजन यादव ने उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए विजयादशमी की बधाई दी। प्रारंभ में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महासचिव चंद्रगुप्त सिंह एवं संतोष यादव, कृष्ण मोहन सिंह, संजय सिंह, सरयू गोसाई, पुतुल सिंह एवं वंदना नामता ने सूर्य मंदिर समिति की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में पवन अग्रवाल ने समिति के वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे आम सभा ने पारित करते हुए इसे निबंधन प्रभाग, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड सरकार के ई निबंधन पोर्टल में डालने का निर्णय लिया गया।
इसके बाद गुंजन यादव ने सूर्य मंदिर समिति के चुनाव की चर्चा करते हुए आमसभा को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से वर्तमान कार्यसमिति की आम सभा की विशेष बैठक नहीं बुलाई गयी थी। इस कारण से दो वर्ष पूर्व सरकारी मार्गदर्शन के अनुरूप वर्तमान कार्यकारिणी समिति को अगले दो वर्षों के लिए वर्चुअल बैठक के माध्यम से कार्यकाल का विस्तार दे दिया गया था। श्री यादव ने बताया कि मंदिर समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह ने समिति के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। आमसभा ने सर्वसम्मति से श्री सिंह के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया तथा इनके स्थान पर चंद्रगुप्त सिंह को सर्वसम्मति से संरक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह ने संगठनात्मक चुनाव का चर्चा करते हुए कहा कि वे लगातार दो बार से समिति के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे हैं। इस दौरान उन्हें सभी का अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है। वे चाहते हैं कि अगली जिम्मेवारी किसी नये व्यक्ति को सौंपा जाये। समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह के प्रस्ताव पर आम सभा द्वारा भुपेन्दर सिंह को सर्वसम्मति से समिति का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में लक्ष्मीकांत सिंह को मंदिर की देखरेख के लिए प्रबंधक नियुक्त किया गया। आमसभा द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि छठ महोत्सव तक वर्तमान समिति पूर्ववत काम करते रहे और छठ के बाद नई समिति का पुनर्गठन किया जाये। बैठक में इस वर्ष स्वच्छता एवं पवित्रता पूर्वक छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए दोनों तालाबों की सफाई, पेंटिंग, तालाबों में स्वच्छ जल भरने, बिना लाभ-हानि के पूजन सामग्री वितरण करने एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुझावों के क्रम में आयोजन की भव्यता संबंधी महत्वपूर्ण सुझावों को अंकित किया गया , वहीं सहयोग में प्राप्त नकद सहयोग राशि 1 लाख तीन हजार एवं घोषणा में 3 लाख 13 हजार सहयोग राशि दानदाताओं द्वारा घोषणा की गई।
इस अवसर पर बैठक में संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, मांतू बनर्जी, लक्ष्मीकांत सिंह, विनय भूषण शर्मा, शशिकांत सिंह, अखिलेश चौधरी, राजेश यादव, विश्वजीत सरकार, दीपक कुमार, कमलेश सिंह, राकेश सिंह, जीवन साहू, विजय साहू, पवन अग्रवाल, खेमलाल चौधरी, मिथिलेश सिंह यादव, रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, कल्याणी शरण, राकेश सिंह, सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, कुमार अभिषेक, बिनोद कुमार सिंह, नीलू झा, दीपक झा, सुरेश शर्मा, अजय सिंह, हेमंत सिंह, बबलू गोप, ध्रुव मिश्रा, पप्पू मिश्रा, प्रोबिर चटर्जी राणा, निर्मल सिंह, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, प्रमोद मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.