Jamshedpur Today News : सांसद बिद्युत वरण महतो ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षत्रों में 1000 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किये ।।
जमशेदपुर।j
जमशेदपुर लोकसभा के सुदूर गांव से लेकर शहर तक ठंड प्रारंभ होने के समय से ही सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण कर रहे है । इसी क्रम में आज बहरागोड़ा अंतर्गत साकरा, डोमजुड़ी, बरागाड़िया और खंडामौदा से आए लगभग 1000 जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं और दिव्यांगों के बीच उच्च कोटि के कंबल का वितरण किये ।
पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमंदों की सूची बनाकर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद ।
इस अवसर पर सांसद जी के साथ निजी सचिव जसवंत महतो, सरोज महापात्रा, चंडी चरण साव, गौरव पुष्टि, परमेश्वर हेंब्रम, चंदन सीट, ज्योत्सना मयि बेरा, अभिजीत बाग, श्याम डे, अनुजीत जेना, संजय राउत, संजय परिहार, कुणा पातर, राकेश पातर, आशीष सामल, देव प्रसाद दुबे, आकाश, नारायण, लक्ष्मी रानी मुंडा, संध्या मंगल, गोपीनाथ महापात्रा, हराधन बेरा, लालमोहन मुंडा, हेमंत सिंह, पंचानाथ मुंडा, रघुनाथ दास, राम रंजन बेरा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Comments are closed.