Jamshedpur Today News :भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल रमेश बैस से की मुलाकात

राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चिकालीन हड़ताल और विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नियुक्ति में देरी पर पहल करने का किया अनुरोध

152

,जमशेदपुर।

भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। राँची राजभवन में हुई मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर की कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान कुणाल ने राज्यपाल रमेश बैस को महीने भर से राज्य के राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर संज्ञान लेने और जरूरी पहल करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चिकालीन हड़ताल के कारण अनेकों कामकाज प्रभावित हो गए है। सबसे अधिक परेशानी छात्रों को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही है। जिसके कारण छात्रों को नामांकन और बहाली में जमा करने वाले कागजात समय पर जमा नहीं कर पा रहे है। राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल के कारण छात्रों का जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र लंबित है। कर्मचारियों के हड़ताल के कारण विभिन्न प्रकार के कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गए हैं। इस हड़ताल से ग्रामीण इलाकों से काम कराने आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नही करने पर राजस्व संबंधित सभी कार्यो के अलावा आय, जाति, निवास, भूमि प्रतिवेदन, नामांतरण, विकास कार्य से संबंधित भूमि प्रतिवेदन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही, कुणाल षाड़ंगी ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर प्रोफेसर की नियुक्ति की धीमी प्रकिया एवं गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के हड़ताल कर्मचारी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटा गोविंदपुर में बीते शुक्रवार से जलापूर्ति बाधित है। जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने बताया कि कर्मियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिली है। ब्लैकलिस्ट हो चुकी आईएलएंडएफएस द्वारा बीते 2 साल से अबतक पीएफ, ईएसआईसी/ मेडिकल, ओवरटाइम व अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जो श्रम कानूनों का उल्लंघन है। बीते 4 महीनों से कर्मी कार्यरत हैं और वेतन से वंचित है। कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल से इन विषयों पर संज्ञान लेकर जरूरी पहल करने का आग्रह किया है। जिसपर राज्यपाल रमेश बैस ने समीक्षा कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More