जमशेदपुर।
आज झारखंड में गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में चौक बाजार में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया । मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन (हन्नु) के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पुतले को आग के हवाले कर कर दिया । इस अवसर पर हन्नु जैन ने कहा कि हेमंत सरकार में विधि व्यवस्था बद से बदतर हो गई है । ओर नक्सली वारदातें फिर शुरू हो गई है ।उन्होनें कहा कि ऐसी नकारा सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है । इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कोसाध्यक्ष, चंद्रशेखर दास, वरिष्ठ नेता दीपक निषाद, हरजिंदर सिंह निक्के, महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंदर कौर, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, गणेश रविदास, शेखर शर्मा, महामंत्री पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, मंत्री पिंटू सैनी, निकेश शर्मा, विवेक सिंह, कोसाध्यक्ष शिव शर्मा, कार्यालय प्रभारी नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पाठक, आई टी सेल प्रभारी विजय शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनू टिलावत, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमल केवलका, उपाध्यक्ष अनूप खां, महामंत्री नितिन झा, मंत्री इंदर तिवारी, मजदूर सेल उपाध्यक्ष सन्नी भामरा, युवा मोर्चा के अंकित सिंह, राजा सिंह, विजय विश्वकर्मा, अजय दास, आदर्श कुमार, फ़ैज़ अंसारी, रवि कुमार, अमन उपाध्याय आदि कई कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
Comments are closed.