Jamshedpur Today News : भाजपा नेता सूरज सिंह के आत्मा को शांति के लिये सनातन उत्सव समिति ने किया प्रार्थना
जमशेदपुर।
शुक्रवार संध्या 6 बजे गण्डा समाज भवन भालूबासा कुम्हारपाड़ा में सनातन उत्सव समिति के द्वारा हिंदूवादी नेता सह भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज सिंह के मृत आत्मा के लिये शांति प्राथना और श्रधांजलि अर्पित किया गया साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया।
उक्त अवसर पर चिंटू सिंह ने कहा कि मृतक सूरज सिंह युवाओ के बीच मे एक आदर्श स्थापित किया है उस आदर्श के साथ युवाओ को आगे बढ़ना चाहिए असमय सूरज की मृत्यु से पूरा शहर गमगीन है ।
शोक सभा मे मुख्य रूप से वीर सिंह,हरीश राय,सोनू ठाकुर,सतनाम सिंह,राहुल दुर्गे,अंकेश कुमार,ललित राव छोटू पण्डित,दीपक शुक्ला, मुख्य कुलदीप सिंह,मनीष कुमार,संजय सोना,पंडित वर्मा,मनप्रीत सिंह,सुभम झा,विकाश,प्रतीक,रोनक,राजू सिंह अन्य मौजूद रहे ../
Comments are closed.