जमशेदपुर।
तीन दिवसीय भोजपुरिया रैन क्रिकेट लीग का समापन हुआ, शहर के सामाजिक संस्था भोजपुरी नव चेतना मंच द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लिया नाक आउट टूर्नामेंट में 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुची और जबरदस्त मुकाबला में झारखण्ड एकादश और श्रेयांश एकादश फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा जिसमे श्रेयांश एकादश विजेता बनी जबकि झारखण्ड एकादश उपवीजता बनी फाइनल टीम को 11 हजार के साथ ट्राफी जबकी उप विजेता को 6 हजार के साथ ट्राफी दी गई ,मैन ऑफ द मैच बने घाटशिला निवासी टिंकू सिंह,और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने चंदन मुखी दोनों खिलाड़ियों को टी शर्ट और ट्राफी दी गई सभी टीमो ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को रोमांचक बना दिया ।
बातौर अतिथि इंटक प्रदेश नेता अंजनी पांडेय और सनातन उत्सव समिति के चिन्टू सिंह और वीर सिंह मौजूद रहे सभी लोगो ने युवाओ में खेल के प्रति बढ़ते रुचि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी के प्रति आभार जताया
कार्यक्रम को सफल बनाने में जेपी सिंह, अप्पू तिवारी,लक्खी सिंह, ऋषव सिंह, अजय कुमार, चितरंजन सिंह, राजू सिंह, चाणक्य साह, धीरज कुमार , रौशन सिंह, महेश सिंह, राजू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे ।
Comments are closed.