Jamshedpur today news:भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से बेहाल लोगों को मिली कुणाल षाड़ंगी की पहल से राहत,
Lबहरागोड़ा के बरागारिया पंचायत के असुराडा गांव का जल मीनार महीनों से था खराब,पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर पेयजल मंत्री ने लिया ।जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा के बरागारिया पंचायत के असुराडा गांव का जल मीनार महीनों से खराब पड़ा हुआ था. ग्रामीणों के कई बार गुहार लगाने पर भी विभाग की तरफ से ठोस पहल नहीं हो रही थी.इधर बढ़ती गर्मी में पानी की समस्या से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ती जा रही थीं.एक महीने से जूझते ग्रामीणों की इस परेशानी के संबंध में युवा नेता सुशांत पात्रो ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को ट्वीट करके जल मीनार दुरूस्त करवाने की गुहार लगाई.
लोगों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए कुणाल षाड़ंगी ने पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उपायुक्त को ट्वीट करते हुए लिखा कि भीषण गर्मी के मद्देनज़र इस मामले को प्राथमिकता देते हुए समस्या का समाधान किया जाए. मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए पेयजल मंत्री ने आश्वस्त किया कि उन्होंने आज ही विभागीय पदाधिकारी को स्थल पर जाने का आदेश दिया है। बहुत जल्द ही जल मीनार को दुरस्त कर दिया जाएगा. इस पहल के लिए ग्रामीणों ने सुशांत पात्र एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया है.
Comments are closed.