Jamshedpur Today News:सोनारी के दोमोहानी घाट पर ‘भगवा रंग ” रामनवमी गीत की हुई शूटिंग

377

जमशेदपुर: रामनवमी को लेकर शहर के कलाकार भी भगवान श्रीराम के एक से बढ़कर एक भजन गीत तैयार कर रहे है| भक्ति अलबम की शूटिंग भी जोर शोर से हो रहा है| इसी क्रम में
हरि दर्शन प्रोडक्शन के बैनर तले रामनवमी स्पेशल भगवा रंग गाने की सोनारी स्थित दोमुहानी घाट पर मंगलवार को शूटिंग हुई| इस अवसर पर दर्जनों कलाकारों ने शूट के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाई| इस गाने को 22 मार्च को यू ट्यूब पर रिलीज़ किया जायेगा| वीडियो एलबम में हरि दर्शन ने अपने आवाज दी है| इस एलबम के निर्देशक अमित राज है| वहीं कलाकार के रूप में अंकेश भोजपुरिया, सत्यम तिवारी, हरिदर्शन ने अभीनय किया है|
जबकि निर्देशक अमित राज ने किया है| निर्देशक अमित राज ने बताया कि अबतक दर्जन से अधिक वीडियो एलबम का निर्माण कर चुके है| उन्होंने कहा की जल्द ही वे एक फिल्म प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे| जिसमें झारखंड के कलाकारों को काम दूंगा|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More